भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना सुर्खियों में रहती है. प्रदेश की लाड़ली बहनें हर महीने की 10 तारीख का इंतजार करती हैं, चूंकि ये वो दिन है जब उनके खाते में 1250 रुपये की राशि डाली जाती है. आज करोड़ों लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है।
read more : MP NEWS : CM Vishnudev Sai 1 मार्च को सीधी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा था कि लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की मार्च में दी जाने वाली किस्त एक मार्च को जारी की जाएगी. सीएम मोहन यादव ने मार्च महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं, जनता का मुख्य सेवक मानता हूं।