बेंगलुरु के फेमस ‘द रामेश्वरम कैफे’ में हुए विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि ब्लास्ट में IED का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि कैफे के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली के फेमस रेस्तरां में हुए बम विस्फोट में 9 लोग घायल हो गए. पुलिस ने पहले बताया था कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट का कारण क्या था.बम दस्ते और फोरेंसिक की एक टीम के कैफे पहुंचने के बाद, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था. सिद्धारमैया ने बताया कि ऐसी जानकारी है कि दोपहर 12.30 बजे के आसपास एक विस्फोट हुआ था. जांच जारी है… मुझे पता चला है कि इसमें IED का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचेगी.
https://x.com/ANI/status/1763508188899320273?s=20
कब और कैसे हुआ धमाका
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे होटल में शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे विस्फोट हुआ। इसमें 10 लोग घायल हो गए। पता चला है कि इनमें से दो की हालत गंभीर है। हालांकि पहले इसे सिलेंडर विस्फोट बताया गया। बाद में पता चला कि विस्फोट एक तात्कालिक आईईडी का उपयोग करके किया गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने होटल के हैंड वॉशिंग एरिया में एक बैग छोड़ दिया, जिससे विस्फोट हो गया। होटल मालिक नागराज ने साफ किया कि विस्फोट गैस सिलेंडर से नहीं हुआ।
बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर भी पहुंचे
मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है और फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं। बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। एनआईए भी मामले पर कड़ी नजर रख रही है और जांच शुरू करने की संभावना है।