कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) को धमाका हुआ. कैफे में रखे गए विस्फोटकों से भरे बैग के जरिए धमाके को अंजाम दिया गया. वहीं, बेंगलुरु ब्लास्ट के एक दिन बाद शनिवार (2 मार्च) को बैग रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आई है।
read more : KARNATAKA NEWS: विजयपुरा में बड़ा हादसा: स्टोरेज यूनिट ढहा, अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंसे 10 से अधिक मजदूर
इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरम ने कहा, ‘हमने कई सारी टीमों का गठन किया है. हमने सीसीटीवी फुटेज से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं. जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त वहीं से बीएमटीसी की बस गुजर रही थी. हमें जानकारी मिली है कि संदिग्ध बस से आया था. हम लोग आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीमें बेहतरीन काम कर रही हैं. ब्लास्ट के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया था. फॉरेंसिक टीम काम कर रही है. हम आज दोपहर एक बजे बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हाई-लेवल पुलिस अधिकारियों के साथ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें ब्लास्ट पर बात होगी.
https://x.com/PTI_News/status/1763763126422442381?s=20
वीडियो में क्या देखा जा सकता है?
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध अपने चेहरे को मास्क से ढके हुए है. उसने चश्मा लगाया हुआ है और सिर पर टोपी पहनी हुई है. उसे कैफे के भीतर इडली लेकर जाते हुए भी देखा जा सकता है. रामेश्वरम कैफे में हुआ ये धमाका शुक्रवार को दोपहर 12.50 बजे से 1 बजे के बीच हुआ. ब्लास्ट की वजह से कैफे में मौजूद 10 लोग घायल हो गए. वर्तमान में फॉरेंसिक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड घटनास्थल की जांच कर रहे हैं.