रायगढ़। CG NEWS : दूल्हा देव महोत्सव में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ग्राम पंचायत पंचधार पहुंचे और यहां 70नव दंपति जोड़े को आशीर्वाद दिया। चौहान समाज के द्वारा आयोजित गंधर्व कला, सांस्कृतिक सम्मेलन व दूल्हा देव महोत्सव का आयोजन किया गया है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओपी चौधरी शामिल इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 709 दंपति जोड़े को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही साथ गायत्री परिवार के द्वारा विवाह संपन्न कराए जाने पर गायत्री परिवार को भी हृदय से आभार व्यक्त किया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जिस तरह से आज चौहान समाज ने अपनी सामाजिक समरसता को एकता के सूत्र में बांध रखा है। निश्चित ही यह एक सामाजिक विकास की श्रेणी में आता है। उन्होंने ग्राम पंचायत पंचधार में चौहान समाज के मांग पर 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की तथा नव दंपतियों को अपने स्वेच्छा निधि से तीन, तीन हजार रुपए की सहायता प्रदान की घोषणा की। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ग्राम सांकरा के बहुत बहुप्रतीक्षित मांग उद्वहन सिंचाई योजना के संबंध में भी घोषणा करते हुए कहा कि सांकरा में किसानों को कृषि कार्य के लिए अब परेशान होना नहीं पडेगा। यहां के लंबित मांग को भी छत्तीसगढ़ शासन से स्वीकृत कर दिया गया है। अब सांकरा में महानदी से उद्वहन सिंचाई योजना प्रारंभ होगी। बालक बालिका शिक्षा के संबंध में उन्होंने कहा कि राजधानी नहीं, न्यायधानी नहीं, अब संस्कारधानी रायगढ़ में प्रयास स्कूल का संचालन शीघ्र किया जाएगा।
जैसे ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी सरिया के पंचधार पहुंचे। चौहान समाज के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा कर मंच तक लाया गया। स्वागत सम्मान के बाद ओपी चौधरी के उद्ववोधन सुनने के लिए सब आतुर थे। जैसे ओ पी चौधरी मंच पर अपनी भाषण के लिए खड़े हुए लोगों की ताली की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया गया । ग्राम पंचायत पंचधार में तीन दिवसीय गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन व दूल्हा देव महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके समापन पर आज मुख्य अतिथि वित्त मंत्री एवं विधायक ओपी चौधरी शामिल हुए। इस मौके पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पूर्व कलेक्टर के एल चौहान, वर्तमान कलेक्टर धर्मेश साहू, जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ,सहित बड़ी संख्या में अधिकारी ,कर्मचारी गण एवं चौहान समाज के लोग तथा भाजपा नेता उमेश अग्रवाल जगन्नाथ पाणिग्रही जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। दूल्हादेव महोत्सव के दौरान क्षेत्र एवं जिले के दूरदराज से 70 जोड़ी नवदंपति का विवाह संपन्न हुआ और छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत उन्हें उपहार भेंट किया गया। इस दौरान महिला एंव बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। गायत्री परिवार सरिया के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया।