महासमुंद | CG News: महासमुंद जिले के सरायपाली थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी और उनकी टीम ने एक माह पहले सरायपाली में पकड़े गये 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट के मुख्य आरोपी एवं अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और आरोपियों के कब्जे से जेके बॉन्ड पेपर ,नोट बनाने की स्याही, और 500 रू के 200 नकली नोट.और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक पिकप वाहन को भी जप्त किया है.
दरअसल थाना सरायपाली में 31 जनवरी को बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी अरुण सिदार निवासी सरायपाली थाना सारंगढ़ के कब्जे से उसके पिकअप वाहन मैं 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुआ था और आरोपी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था.
पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल एवं उसके आने जाने वाले सभी संदिग्ध स्थानों पर जाकर पूछताछ करते हुए घटना के*मुख्य आरोपी विजय कुमार बर्मन उम्र 46 वर्ष निवासी परसदा ,नया रायपुर प्यारेलाल कुर्रे जिसकी उम्र 36 वर्ष निवासी परसदा नया रायपुर और राजू बंजारे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद को हिरासत में लेकर पूछताछ पर रुपए की लालच में अपराध करना कबूल किए.
आरोपियों के निशान देही पर उनके कब्जे से 1 लाख के नकली नोट मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है,