बिलासपुर | CG News: हाईकोर्ट की फटकार के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन ने सीपत रोड पर चिल्हाटी मोड़ तक बसन्त विहार चौक से गुरुगोविंद सिंह लिंगियाडीह पुल और लिंगियाडीह सब्जी लाइन से अपोलो तक सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया। अब जल्द यहां से अवैध अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के शांतनु सरकार ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर सीपत रॉड पर अवैध अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम और गम्भीर मरीजो को लेकर अपोलो जाने वाले एम्बुलेंस व स्कूली बसों के जाम में फंसने से होने वाली अनहोनी का हवाला दे इन सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटा इनके चौड़ीकरण की आवश्यकता से अवगत करा मांग की।
हाईकोर्ट ने जिला और निगम प्रशासन के अफसरों को तलब कर इन सड़कों से बेजा कब्जा हटवा सड़क का चौड़ीकरण कराने निर्देश दिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर निगम और राजस्व हमला पिछले दो दिनों से इन सड़कों के सर्वे में जुटा है। शनिवार को सर्वे कार्य के बाद मुख्यमार्ग में चिन्हांकित 83 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अपना ठेला टपरा हटाने कहा गया है।
READ MORE: Chhattisgarh BJP: लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट- डिप्टी सीएम Arun साव
ये सड़क डेढ़ सौ फुट चौड़ी बनाई जाएगी। इसी तरह बसन्त विहार- लिंगियाडीह गुरुगोविंद सिंह पुल रॉड की चौड़ाई अब 120 फुट और लिंगियाडीह सब्जी लाइन से अपोलो रॉड की चौड़ाई अब 80 फुट होगी। शेष दो सड़को के चिन्हांकित अतिक्रमणकारियों के लिए शनिवार को अवकाश होने के बाद भी कार्यालय खोल नोटिस तैयार कराई जा रही है।