मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार रात को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे और जिलों में हल्की बारिश भी हुई।
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS: खुशखबरी : जांजगीर चाम्पा पुलिस ने 102 गुम मोबाइल किया बरामद, कीमत करीबन 18 लाख 50 हज़ार रुपये
वहीं सुबह से विन मौसम वर्षा से किसानों की रवि की फसल खेतों में नष्ट हो रही है वहीं सरकार ने सिर्फ ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के सर्वे के आदेश दिए हैं बल्कि सम्पूर्ण दमोह जिले में अन्न दाता आज सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है।
दमोह में ओले गिरने के साथ हुई झमाझम बारिश
दमोह जिले में सुबह ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को एक बार ठंड का अहसास हुआ। रोजाना की अपेक्षा सुबह तेज सर्दी रही। जिले के नोहटा में जोरदार बारिश के साथ के पटी शीशपुर गांव में बड़े-बड़े ओले गिरे। बता दें कि दमोह में दो दिन से बारिश हो रही है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार प्रदेश में दो दिन तक बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। अन्य राज्यों से मप्र के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही के साथ प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने के साथ ओले गिर रहे हैं। इसका असर प्रदेश में दो दिन तक रहने का अनुमान है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं और बूंदाबांदी भी हो सकती है। कल शाम से मौसम सामान्य हो सकता है। नरसिंहगढ़ और पटेरा ब्लाक में करीब 15 मिनट तक बरसात हुई। कुंडलपुर में एक घंटे तक बारिश होती रही, इसके अलावा कई अन्य इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई है।