- स्कूल में दारु पीते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा शराबी शिक्षक
- मेरे द्वारा किया गया कृत्य शर्मनाक : शिक्षक
बिलासपुर। CG TEACHER VIDEO : पचपेड़ी क्षेत्र के मचहा स्थित प्राथमिक शाला में शराब पीते हुए सहायक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। साथ ही बीईओ ने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम मचहा स्थित प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक संतोष कुमार केंवट शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। इसके बाद उसने स्कूल परिसर में मौजूद ग्रामीण से बहस की। साथ ही अपनी जेब से शराब की शीशी निकालकर स्टाफ रूम में बैठ गया। प्रधान पाठक के सामने ही उसने शराब की शीशी खोलकर पीना शुरू कर दिया। ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।
स्कूल में शराब पीकर अधिकारियों के खिलाफ अनर्गल बातचीत करने वाला शिक्षक अपनी हरकत पर शर्मिंदा है। उसने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। शिक्षक ने कहा कि उसने शराब पी ली थी। इसके लिए उसे खराब लग रहा है। अपनी हरकत पर खेद व्यक्त करते हुए उसने शासन से माफी की मांग की है। शिक्षक का यह वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।