खरगोन: Khargone News : आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के महाराष्ट्र सीमा के पाल से सटे मध्य प्रदेश की अंतिम सीमा विकासखंड झिरनिया के ग्राम गाड़ग्याम में शिकार करने को गए एक आदिवासी युवक खुद शिकार हो गया। बंदूक से गोली चलने से एक की मौके पर मौत हो गई।
एएसआई संतोष चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम छेंडीया अंजन के निवासी भावसिंह उर्फ नानसिंह उर्फ भावसिंह पिता महाकाल नाली वाली बंदूक लेकर जंगल में शिकार की नियत से जीजा कलर सिंह के साथ गया था। ग्राम छेंडिया अंजन के पास सड़क पार करने में गड्डे से कूदते वक्त बंदूक जमीन पर टकराई और स्वयं नानसिंग पर फायरिंग हो गई। इससे नानसिंग की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर थाना प्रभारी के बाद एसडीओपी राकेश आर्य भी पहुंचे। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए खरगोन जिला आस्पताल लाया गया। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।