खरगोन। Khargone News : हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के बीच खंडवा रोड पर संचालित हो रहे देवी अहिल्या बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 2 में बीती रात आग लग गई। आगजनी का पता सुबह चला जब स्कूल शिक्षक परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यालय पहुंचे। सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित पुलिस ने मौका मुआयना किया है।
स्कूल प्राचार्य मनमोहन महाजन ने बताया कि विद्यालय को कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सुबह शिक्षक सुनील भावसार विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने जैसे ही स्कूल में प्रवेश किया धुआं दिखाई दिया। समूचा परिसर काले धुएं से ढंका हुआ था। रिकार्ड रुम में रखी निजी स्कूलों की प्रेक्टिकल परीक्षा की मूल्यांकन कॉपियों सहित संगीत सामग्री जिसमें तबला, हारमोनियम, साउंड सिस्टम, कूलर प्रार्थना परिसर में बिछाने की चटाई, केबल, अलमारी के साथ अलावा 12वीं की कोरी कॉपियां जलकर राख हो गई। इससे परीक्षाएं बाधित नही होगी।