शहडोल | SHAHDOL NEWS: अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा का वातावारण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव जानने के लिए रविवार को पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम किया इस जनसंवाद में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजनों, डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद्, ग्रामीण, आम जनता, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था, पुलिस जंन संवाद जन का शंखनाद कार्यक्रम लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान किया गया…
पुलिस व आम नागरिकों के बीच की दूरी कम करने तथा पुलिस-प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य
पुलिस जंन संवाद जन का शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी थाना क्षेत्र में किया गया, इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, जनसामान्य, और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग का उद्देश्य नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं और सुझावों को जानना, और पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए उनका सहयोग प्राप्त करना है। इसके साथ ही, पुलिस विभाग नागरिकों को पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में दिया और उन्हें अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की। जन संवाद में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने से कहा को लोगों को कोई भी समस्या हो तो उसे खुलकर बताएं जिससे उनका निदान किया जा सके, साथ ही वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या साइबर ठगी के बारे में लोगो जागरूक किया…..