कोरबा | Korba News: प्रदेश के कोरबा जिले में बालको थानांतर्गत लालघाट बस्ती में दो दिनों जिस तरह से एक किशोरी और एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली उसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है,खासकर किशोरी के मामले हैं.
जिसने प्रेम प्रसंग के कारण खुद को फांसी के फंदे लटका लिया और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। किशोरी के मौत के मामले में उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बालको में रहने वाले लोगों ने कैंडल मार्च निकाला,जो मिनीमाता चैक पर समाप्त हुंआ। यहां पर दोनों ही मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।