गरियाबंद। आदिवासी ध्रुव गोंड समाज नवगांव सर्कल गुजरा का वार्षिक महाबैठक शनिवार को ग्राम गरभनतोला में संपन्न हुआ।
आसिवासी समाज की बात करे या किसी भी समाज की सबकी अपनी एक परंपरा रीति रिवाज होता है सबका अपना एक अलग नियम कायदे होते है और उसी नियम कायदे को बनाए रखने के लिए इस तरह की मीटिंग का आयोजन किया जाता है वैसे आपको बता दे की आदिवासी समाज की रीति नीति परपराए सबसे अलग होती है जिसके लिए आदिवासी समाज जाना जाता है।
सर्पवाप्रथम, नवगांव सर्कल के समस्त पदाधिकारी सभी मातृशक्ति, पितृ शक्ति, युवा/युवती प्रभाग, महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ की उपस्थिति में ज्योतिपुंज बड़ादेव जी की आरती पूजा अर्चना के तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पश्चात उद्बोधन में आदिवासी समाजिक संघठन को बड़ावा देना, समाज के सभी वर्ग को शिक्षा से जोड़ना, खासकर युवा वर्ग को आज शिक्षा से दूर होते जा रहा है, नशा से समाज को दूर रखना आज नशा की वजह से समाज खोखला होते जा रहा है, सामाजिक प्रकरण, आय व्यय, जैसे निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया जाना है। वही इस वार्षिक अधिवेशन में 34 मौजा सर्कल एवम कोसमी सर्कल के समस्त पदाधिकारियों का आगमन हुआ।
कार्यक्रम की कड़ी को आगे बड़ते हुए तिरु शंकर छैदेहा जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग एवम गोंडी धर्म प्रचारक, ने अपने उद्बोधन में कहा की गोंडवाना लैंड में सर्वप्रथम आर्य की आगमन,मुगलों के आगमन,अंग्रेजों के आगमन से मूल संस्कृति (गोंडी धर्म) में क्या परिवर्तन/नुकसान/फायदे हुए, इन विषयों पर विस्तार से बताएं, आगामी बिन्द्रानवागढ़ राज मीटिंग एवं गरियाबंद जिला मीटिंग में सभी को भारी संख्या में आने का न्यौता दिए,एवं जन्म प्रमाण पत्र में धर्म कलाम पर गोंडी धर्म लिखवाने के लिए सभी से सेवा जोहार अपील किए। इस दौरान सर्किल अध्यक्ष गुजरा-बालाराम छेदैहा, उपाध्यक्ष-नकुल मरकाम, सचिव-मोतीराम नेताम, कोषाध्यक्ष-धनेश्वर मरकाम, संरक्षक-हीरा सिंह ठाकुर, सलाहकार-परदेसी राम नेताम,मोहनलाल मरकाम, गिरवर सिंह मांडवी,उत्तम कुमार मरकाम,नरेश कुमार मरकाम,महिला प्रभाग अध्यक्ष पार्वतीबाई, एवं भारी संख्या में महिला पुरुष युवा-युवती की उपस्थिति रही।