जशपुर : CG CRIME : जिले की पत्थलगांव पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने चोरी के 24 मोटरसाइकिल कीमती 9 लाख रुपये के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411, 413, 414, 34 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS: रायगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक में सेंधमारी, दीवार तोड़कर अंदर घुसे नकाबपोश, चोरी में असफल रहने पर रिकाॅर्ड को लगा दी आग,फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
दरअसल, जिले की पत्थलगांव थाना इलाके में विगत कुछ महीनों से बाइक चोरी की वारदात लगातार बढ़ गयी थी, बाइक चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों को देखते हुए सरगुजा आईजी अंकित गर्ग और जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह द्वारा निर्देशित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम के द्वारा संदेह के आधार पर सरगुजा जिले के पेंट से बागे अकरम नामक युवक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई जिसमें उसने अपने 2 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी कर 3 अन्य युवकों के पास बेचने की बात कही। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बाइक खरीदने वाले तीनों आरोपियों को भी पुलिस पकड़कर थाने ले आई और उनके कब्जे से चोरी की 24 मोटरसाइकिल बरामद कर थाने ले आई।
पुलिस ने चोरी की सभी मोटरसाइकिल जशपुर जिले के अलावा, रायगढ़, अम्बिकापुर, कोरबा और सरगुजा जिले के थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411,413,414 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।