रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में बीते समय हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली, और भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी. और अब बारी हैं लोकसभा चुनाव की जिसे लेकर सभी पार्टिया तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी बीच खबर हैं की लोकसभा चुनाव के ठीक पहले न्यायधानी में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान अपने तीन जिला पंचायत सदस्यों के साथ भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। सभी कुछ हे देर में राजधानी स्थित भाजपा के प्रदेश दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी प्रवेश करेंगे।
दावा यह भी किया जा रहा हैं कि इस तीन जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस संगठन क पदाधिकारी भी पाला बदलने जा रहे हैं। कांग्रेस में सामने आये इस तोड़ को पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका माना जा रहा हैं। जिला पंचायत के प्रतिनिधियों के पार्टी छोड़ने से इसका प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल सकता हैं।
READ MORE: BIG ब्रेकिंग: लोकसभा चुनाव के BJP प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के कार का एक्सीडेंट, रायपुर रेफर
इसके साथ यह भी खबर हैं कि पूर्व विधायक मंगतू राम पावर कई समर्थकों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं, जहां कुछ देर में भाजपा प्रवेश करेंगे। वे मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा प्रवेश करेंगे। मंगतू राम पवार विधानसभा में अंतागढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़े थे।