गरियाबंद।सोमवार शाम को गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष ने एक बार फिर अपनी इंसानियत दिखाते दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला और पुरुष को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर उपचार प्रारंभ करवाए।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन और आशीष शर्मा अपने निजी आवश्यक कार्य से रायपुर जा रहे थे।उसी दौरान जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर कचना धुर्वा मंदिर के समीप एक मोटरसाइकल में सवार एक पुरुष और एक महिला जो सड़क परसुली जा रहे थे उसी दौरान एक झाड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे,उनकी गंभीर स्थिति को देख नपा अध्यक्ष और उनका साथ अपना रायपुर का कार्य छोड़कर घायलों को अपनी फॉरच्यूनर वाहन में पुरुष को और एक अन्य वाहन में घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कर उपचार प्रारंभ कराते हुए पुनः रायपुर के लिए निकले।
यह आम नागरिक का कर्तव्य और इसी कर्तव्य को मैंने भी आज निभाया-गफ़्फ़ू मेमन
नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने कहा कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। मैंने भी आज एक आम आदमी, आम नागरिक के इसी कर्तव्य को निभाया है।
यह एक संवेदनशीलता का विषय है कि कोई घायल सड़क पर हो और आप उसे अस्पताल तक ले जा सके तो जरूर ले जाएं। यह आम नागरिक का कर्तव्य और इसी कर्तव्य को मैंने भी आज निभाया । इसके साथ मैं यही भी अपील करता हूं कि हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए , सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए की दुर्घटनाएं नहीं हो।
उल्लेखनीय है कि कि नपा अध्यक्ष के द्वारा इससे पहले भी इस तरह का सहायता लोगो के साथ किया जा चुका है और दुर्घटनाग्रस्त लोगो को कई दफ़े वे ख़ुद अपनी कार से ज़िला अस्पताल लाते देखा गया है