कोलकाता : BREAKING : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, वहीं अब कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है, इसी बीच आज मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय (Justice Abhijit Gangopadhyay ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है। सात मार्च को वह बीजेपी में शामिल होंगे।
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय (Justice Abhijit Gangopadhyay ) ने आज मंगलवार सुबह जस्टिस गंगोपाध्याय हाई कोर्ट पहुंचे और अपना इस्तीफा दिया। उनका इस्तीफा मंजूरी के लिए भारत के राष्ट्रपति को भेजा गया है। इस्तीफे की कॉपी कॉपियां सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ और कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवज्ञानम को भेजीं गई है। उम्मीद है कि बुधवार तक राष्ट्रपति इस्तीफे को मंजूर कर लेंगी। इसके बाद वह आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह पश्चिम बंगाल की तामलुक लोकसभा सीट से प्रत्याशी हो सकते हैं।