धमतरी | CG News: धमतरी जिले के आखिरी छोर ग्राम पंचायत मोगरा गहन के आश्रित ग्राम भिढावर से ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट कार्यालय जहां उन्होंने कलेक्टर महोदय से अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें बीते दो महीने से ग्रामीण गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है जहां लो वोल्टेज के चलते सभी बोर बंद हो जाते हैं.
जिसके बाद हैंड पंप से निकलने वाला गंदा पानी ग्रामीण पीने के लिए मजबूर हो जाते हैं यह सिलसिला बीते दो महीने से चल रहा है जहां कई की तबीयत तो गंदा पानी पीने से खराब भी हो चुकी है मगर अभी तलक प्रशासन इस ओर देख भी नहीं रहा है.
जबकि इसकी शिकायत लोकल स्तर पर कई दफा की जा चुकी है मगर कोई सुनवाई नहीं होते देख अब ग्रामीणों ने जिला अधिकारी तक शिकायत करना सही समझा जिसमें ग्रामीणों ने गंदा पानी से भरा एक बोतल भी ले आए साथ में जहां इसके बाद कलेक्टर ने पीएचई को तलब किया है.