रायगढ़ | CG News: वार्ड नंबर 24 और 25 की सैकड़ो महिलाओं को लेकर वार्ड नंबर 25 की पार्षद सपना सिदार कलेक्ट्रेट पहुंची जहां उन्होंने सभी के लिए प्रधानमंत्री आवास आवंटन करने की मांग रखी। पहाड़ मंदिर के नीचे कौहा कुंडा वार्ड नंबर 25 की पार्षद सपना सिदार मंगलवार को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची थी। जहां उन्होंने लिखित आवेदन देते हुए कलेक्टर से सभी के लिए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देने की मांग रखी।
उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी घरों में जब शौचालय व्यवस्था कराई गई है तब सभी घरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने में क्या समस्या आ रही है। उन्होंने आगे बताया कि उनके वार्ड में रहने वाले ज्यादातर परिवार निम्न वर्ग के हैं। उनके पास खुद का कोई खास व्यवसाय नहीं है सभी रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं।
उनके पास जमीन तक नहीं है इसलिए वह पहाड़ के किनारे अपना घरौंदा बनाकर रह रहे हैं। बीते 25 – 30 वर्षों से वह सभी स्थाई रूप से निवास कर रहे हैं। इसलिए उन्हें उनकी काबिज जमीन का मालिकाना हक देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। आगे जानकारी देते हुए सपना सिदार ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में का लाभ लेने के लिए हितग्राही के पास जमीन का पट्टा होना अनिवार्य बताया जा रहा है। ऐसे में उनके वार्ड के सैकड़ो मतदाता आवास योजना से वंचित हो रहे हैं। नगर निगम के इस रवैया से परेशान होकर सभी कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे हैं।