रायपुर। Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक महिला को साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे लेकिन अब नई डेट सामने आ रही है। अब महतारी वंदन योजना की पात्र 70 लाख महिलाओं को 7 मार्च को योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी। इसके लिए बालोद में बड़े आयोजन की तैयारी है, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन (PM modi in cg) अभी पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि यदि पीएम छत्तीसगढ़ नहीं आ पाएंगे तो ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगे। (PM modi in chhattisgarh) महिला एवं बाल विकास विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। बता दें महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेशभर से अंतिम तिथि तक 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन आए थे। जिसमें से 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं के आवेदन सही पाए गए। जबकि 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट हुए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजिम कुंभ कल्प में सोमवार की शाम शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया हम उसे पूरा करने के लिए लगातार फैसले ले रहे हैं। किसानों को बहुत जल्द धान बिक्री की अंतर की राशि मिलेगी। महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। पात्र विवाहित महिलाएं आगे भी फार्म भरकर महंतारी वंदन योजना का लाभ ले सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के गारंटी के अनुरूप में अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए हमनें श्री रामलला दर्शन योजना प्रारंभ की है, जिसमें हर वर्ष हजारों लोगों को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा।