नई दिल्ली: Shahbaz Nadeem retired : इंटरनेशनल स्पिनर और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 से भी अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज शहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। नदीम ने राजस्थान के खिलाफ अपना आखिरी रणजी मैच खेला था। संन्यास के बाद वह विश्व भर के अलग-अलग टी20 लीगों में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : MS Dhoni IPL 2024 CSK : चेन्नई सुपरकिंग्स में नए रोल में दिखेंगे MS धोनी! नई पोस्ट से मच गया बवाल
Shahbaz Nadeem retired : मीडिया से बात करते हुए नदीम ने कहा, ‘मैं काफी समय से अपने संन्यास के फैसले पर विचार कर रहा था और अब मैंने यह फैसला लिया है कि मैं तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। मुझे हमेशा से ऐसा लगता है कि जब आपके पास कोई मोटिवेशन हो तो आप हमेशा खुद को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। हालांकि अब मुझे जब पता है कि भारतीय टीम में मुझे मौका नहीं मिल सकता तो यह बेहतर है कि मैं युवा क्रिकेटरों को मौका दूं। साथ ही अब मैं दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने का भी मन बना रहा हूं।’
नदीम ने भारत के लिए खेले दो टेस्ट मैच
Shahbaz Nadeem retired : नदीम ने अक्टूबर 2019 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने ने चार विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेला था। साथ ही आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कुल 72 मैच खेले।
इन्हें भी पढ़ें : MS Dhoni IPL 2024 CSK : चेन्नई सुपरकिंग्स में नए रोल में दिखेंगे MS धोनी! नई पोस्ट से मच गया बवाल