रायपुर : Water Supply Crisis In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरवासी को कल भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता हैं. वैसे भी गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की समस्या बढ़ जाती हैं. इसी बीच राजधानी वासियों को 6 मार्च यानी कल भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। 6 मार्च की शाम शहर की 30 टंकियों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, खारुन किनारे संपवेल में मरम्मत कार्य के कारण राजधानी की 30 टंकियों में 14 घंटों के लिए जलापूर्ति प्रभावित होगी। इस मरम्मत कार्य के चलते शहर का लगभग 75 प्रतिशत हिस्से में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी।
इन इलाको में नहीं होगी पानी की सप्लाई
बता दें कि, राजधानी रायपुर के भांठागाव, चांगोराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोंगाओ, मठपुडैना, अमलीडीह, अवंती विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भानपुरी, नया रायपुर, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार और देवेंद्र नगर इलाके की टंकियां प्रभावित होंगी।