जांजगीर चांपा : CG NEWS : जिले के नैला कोल साइडिंग में एक शख्स राम गोपाल टंडन (उम्र 26 साल) की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रात्रि लगभग 4 बजे की बीच हुई है। रेलवे ट्रैक में शव दो टुकड़ों में मिला है, मौके पर पहुंचकर नैला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : तालाब में मिली युवक की लाश, डिक्की में मिला सुसाइड नोट और चुहा मारने की दवा
मिली जानकारी अनुसार, मृतक राम गोपाल टंडन शारदा मां लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में सुपवाइजार का काम करता था। उसे काम करते 5 दिन हुआ था। वह रात्रि 4 बजे कोल साइडिंग पर काम में था। जहां रेलवे ट्रैक में बैठा हुआ था, तभी मालगाड़ी के चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के दो हिस्सो में रेलवे ट्रैक के नीचे पड़ा रहा। आज सुबह कोल साइडिंग में काम करने वाले लोगो ने देखा और पुलिस को सूचना दी गई। नैला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
परिजनों ने बताया की मृतक राम गोपाल टंडन जोकि अपने घर में एकलवता था। 4 मार्च 2021 को शादी हुई थी। शादी हुए 3 साल हुआ है। वही एक 11 माह की बच्ची है। जिससे रो-रोकर परिजनों का हाल बेहाल है। इस पहले मृतक पुणे में रहकर रोजी मजदूरी का काम करता था, 5 दिन पहले ही अपने घर ठठगा बहरा अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : तालाब में मिली युवक की लाश, डिक्की में मिला सुसाइड नोट और चुहा मारने की दवा
सूरज खंडे सीनियर सुपरवाइजर ने फोन करके जानकारी दी की मृतक युवक राम गोपाल टंडन के परिजनों को तत्काल में 20 से 25 हजार रू की मुआवजा राशि देने की जानकारी दी गई है।