रायपुर। Lok Sabha Election 2024 : सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं कांग्रेस भी इलेक्शन की तैयारियों में लग गई है। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी की तस्वीर साफ करने के लिए कांग्रेस की पहली केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार की शाम छह बजे यानी आज दिल्ली में होगी। बैठक में लोकसभा की 100 से 125 सीटों को लेकर चर्चा हो सकती है। कहा जाता है कि दक्षिण के राज्यों के अलावा, यूपी की कुछ सीटों, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड की सीटें मंथन के लिए आ सकती हैं।
देखें छग से संभावित उम्मीदवारों के नाम
01- बस्तर- दीपक बैज
02- दुर्ग- ताम्रध्वज साहू
03- राजनांदगांव- भूपेश बघेल
04- कोरबा- ज्योत्सना महंत
05- जांजगीर- शिव डहरिया
06- सरगुजा- अमरजीत भगत या प्रेमसाय टेकाम
07- रायपुर- विकास उपाध्याय, डॉ. राकेश गुप्ता
08- महासमुंद- उमेश पटेल
09- कांकेर- बीरेश ठाकुर, शिशुपाल शौरी
10- रायगढ़- चक्रधर सिदार या रामपुकार सिंह
11- बिलासपुर- विष्णु यादव, जयसिंह अग्रवाल