रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : औद्योगिक नगरी कहे जाने रायगढ़ जिले की रायगढ़- जशपुर मार्ग की हालत किसी से छिपी नहीं है। प्रतिदिन इस मार्ग पर दर्जनों लोग असमय काल के आगोश में समा रहे हैं। पिछलेे 24 घंटे के अंतराल में दो अलग हादसों में ट्रेलर की चपेट में आने से दो प्लांटकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने हमेशा की तरह मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। हैरत की बात तो यह है कि बेलगाम हुए ट्रेलर चालकों पर न तो पुलिस सख्ती दिखा रही है और न ही परिवहन विभाग।
सारंगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भोथली निवासी ओम कुमार मैत्री पिता वेदराम मैत्री उम्र 25 वर्ष गेरवानी स्थित श्याम इस्पात मे आपरेटर का काम करता था। बीते 2 मार्च की रात 8 बजे ड्यूटी करके वापस लौट रहा था। ग्राम तराईमाल स्थित रिंकू ढाबा के समीप अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसके दाहिने पैर पर चक्का चढ़ाकर वाहन समेत फरार हो गया। लहुलुहान हालत में सड़क पर कराहते देख ढाबा संचालक ने पुलिस वाहन 112 को सूचित किया गया। जिसे पुलिस वाहन 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज प्रारंभ किया गया और इलाज के दौरान बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि ओमकुमार मैत्री की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम चक्रधर नगर पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में करवाया। वहीं दूसरे मामले में कंपनी कर्मचारी अमरजीत नायक पिता केशव नायक उम्र 52 निवासी ग्राम बालजोडी सोनुआ झारखंड बीएस स्पंज आयरन में पिछले 1 साल से सेंटरिग फिटिंग का काम करता था। बीते 5 मार्च को दोपहर 1 बजे ग्राहक सेवा केंद्र पैसा निकालने पैदल जा रहा था। इस दौरान बीएस स्पंज आयरन प्लांट के समीप ट्रेलर वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में अमरजीत नायक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के झारखंड से आने के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।