रायपुर। Loksabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 7 मार्च को हुई बैठक में कई बड़े नाम तय हो गए थे। कांग्रेस ने शुक्रवार (8 मार्च) को पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर इस पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस की पहली सूची में 39 नाम सामने आए हैं। 15 सीटों पर सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार, 24 उम्मीदवार SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक है। इनमें वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, वहीं पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव से सीट दी गई है वहीं जांजगीर से शिव डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया गया है।