रायपुर। RAIPUR NEWS : पुरे देश में महाशिवरात्रि शुक्रवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही भक्तों हाथों में जल दूध बेलपत्र फल-फूल आदि पूजन सामग्री लेकर मंदिरों की ओर बढ़ रहे थे। जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं छत्तीसगढ़ में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर हर तरफ उत्साह एवं उमंग का माहौल बना रहा। बच्चे युवा पुरुष महिलाएं सभी महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए दोपहर तक पहुंचते रहे। सबने अपने मनोकामना के अनुरूप पूजन हवन और अभिषेक कर भगवान शिव और देवी पार्वती से आशीर्वाद माँगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित सर्व धर्म हनुमान मंदिर से लगे शिव मंदिर में भी धूमधाम से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने भगवान शिव को श्रीफल चढ़ाया और हाथ जोड़कर सभी की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही चेयरमैन होरा ने सबको महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि यह पावन पर्व शिव एवं शक्ति की आराधना का पर्व है। यह पर्व समाज को आपसी प्रेम एवं सद्भाव का संदेश देता है। वे इस मौके पर प्रदेश के सभी केबल और ब्राडबेंड आपरेटर्स की खुशहाली की कामना करते है, वे सभी हमेशा तरक्की की ओर अग्रसर रहे। इस दौरान श्री होरा के साथ समाजसेवी कुबेर राठी भी मौजूद रहे।