धमतरी | CG Breaking: छत्तीसगढ़ मितानिन संघ द्वारा धमतरी के गांधी मैदान में दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मितानिन संघ रायपुर धरने पर नजर आ रहा जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाओं में असर निश्चित ही पड़ेगा मितानिन स्वास्थ्य सहायिका के रूप में भी काम करती है जिसमें मितानिनों की पूर्व से लंबित मांग चली आ रही है जिसमें वह एनएचएम में जुड़ना चाहती है.
साथ ही साथ अपने वेतनमान में 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की मांग शामिल है यह बढ़ोतरी तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा घोषित किया गया था जिसे लेकर कई दफा आंदोलन किया गया है मगर अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है अब मितानियों ने आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है जहां मांग पुरी नहीं होने पर सीधे-सीधे चेतावनी दी है और कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका सीधा असर होगा।