जांजगीर चांपा | Lok Sabha Election 2024: जिले में अधिकारियों के झूठे आश्वासन के चलते ग्रामीण है परेशान लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी। जी हां दरअसल पूरा मामला पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पनगांव का जहा 2013 में पनगाव से सेंद्री मुख्य सड़क मार्ग बनने की राशि स्वीकृत हो चुकी है, परंतु आज सालों गुजर जाने के बाद यह सड़क मार्ग का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
read more: Breaking News: जंगल से भटक कर पानी की खोज में गांव पहुंचा नर हिरण, रेस्क्यू जारी
बीते गुजरे विधानसभा चुनाव में ग्राम पंचायत पनगांव के समस्त ग्रामीणों द्वारा विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की बात कही गई थी, इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की बात कही थी, इस आश्वासन पर सभी ग्रामीण वोट डाले परंतु विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अधिकारियों के कानों में जो तक नहीं रेंगी और अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ जिसके चलते ग्रामीण काफी आक्रोश है और जब तक ग्राम पंचायत पनगांव के मुख्य सड़क मार्ग का कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक वोट नहीं डालेंगे बोल रहे है, जब तक रोड नहीं तब वोट नही के नारे लगाते नज़र आ रहे है ग्रामीण।