बिलासपुर : Bilaspur News : शहर के कराटे खिलाड़ियों ने अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। दरअसल चंडीगढ़ में 10 से 14 मार्च के बीच होने जा रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर के अटल यूनीवर्सिटी के 21 कराटे खिलाड़ियों का चयन हुआ,पर आश्चर्य की बात यह की चयनित होने के बाद टेन का टिकट कन्फर्म होने के बाद 21 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ियों को सिर्फ दस्तावेजों में कमी होने का हवाला देकर उन्हें अपात्र कर दिया गया।
बड़ी बात तो यह है की 7 खिलाड़ियों में से एक महिला खिलाड़ी भी है अंकिता यादव जिसे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन षडयंत्र कारियों ने अपात्र करके एक बड़ा उपहार दे दिया। इससे यह माना जा सकता है की कल जिन खिलाड़ियों को चंडीगढ़ पहुंचकर अपना ओपनिग परफोर्मेंस देना था उन्हे जानबूझकर वंचित कर दिया गया। पिछले बार के आयोजन में गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट कराटे चैंपियन निषाद भाईयो को भी षड्यंत्र कारियो के षडयंत्र का शिकार होना पड़ा। अब निकिता यादव समेत दोनों निषाद भाई अपने भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की चिंता करते हुए दर दर भटक रहे है और उम्मीद कर रहे है की कोई तो मसीहा आए और उन्हें चंडीगढ़ भेजे ,जिससे की वे लोग अपने परफोर्मेंस से बिलासपुर का नाम रौशन कर सके।