बिलासपुर : CG CRIME : शहर में ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के मामले में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, वहीं ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन से आया है, यहां ठगों ने पैसे डबल करने के नाम पर 2 लाख 84 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी की है। फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : पैसे चार गुना करने का झांसा देकर की लाखों रूपये की ठगी, दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा निवासी प्रार्थिया जोशी जिसका नर्मदा नगर में ही मायका है। बीते वर्ष 11 जुलाई को प्रार्थिया का टेलीग्राम चैनल के जरिये किसी रोशन जार्ज नामक व्यक्ति से जान पहचान हुआ। जिसके बाद जार्ज ने प्रियंका को अपने झांसे में फंसाते हुए उसे होटल बुकिंग में रकम निवेश और रुपये डबल करने का प्रलोभन देकर अलग-अलग किस्तों के जरिये प्रियंका जोशी ने 2 लाख 84 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिया।
एक साल बीतने को थे लेकिन अबतक प्रार्थिया का रकम ना ही डबल हुआ ना ही उसे वापस हुआ। जिसके बाद उसने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। जिसपर पुलिस इन एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।