बिलासपुर | Mitanin strike: स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी कहे जाने वाली मितानिन को 21 वर्षों का अनुभव एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने के बावजूद मितानिन कार्यक्रम के सभी सदस्यों के द्वारा बहुत ही काम प्रोत्साहन राशि एवं क्षतिपूर्ति बेस से कार्य लिया जा रहा है. इसी बात का विरोध करते हुए शनिवार को प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के द्वारा बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया गया।
read more: Surajpur Breaking; कार और बाइक में हुई भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत
इस दौरान अपनी दो सूत्रीय मांगों को रखते हुए मितानिन संघ के सदस्यों ने बताया कि उनके प्रोत्साहन राशि एवं क्षतिपूर्ति में 50% की वृद्धि की जाए इसके अलावा मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, हेल्थ डेस्क फैसिलेटर सहित एरिया कोऑर्डिनेटर को जोड़ा जाए।इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे मितानिन के सदस्यों ने बताया कि 21 वर्ष की सेवा के बाद भी उनका भविष्य अंधकार में है ऐसे में शासन से वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जोड़ा जाए ताकि उन्हें भी एक बेहतर और उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने का मौका मिल सके.