रायपुर। RAIPUR NEWS : दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चालन करते समय हेलमेट धारण के संबंध में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जेसीआई रायपुर नोबल, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कार्मस एण्ड इंडस्ट्रीज रायपुर, अर्न्तविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा ) पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का ‘‘शक्ति वाहिनी’’ बाईक रैली हेलमेट के साथ आज रविवार को बाईक रैली का आयोजन किया गया।
‘‘शक्ति वाहिनी’’ बाईक रैली – नेताजी सुभाष स्टेडियम से प्रारंभ होकर राजीव गांधी चौक- कोतवाली चौक- सदर बाजार सद्दाणी चौक- सत्ती बाजार चौक- कंकाली पारा- पुरानी बस्ती थाना चौक- बुढ़ेश्वर चौक- श्याम टाकीज तिराहा- बुढ़पारा बिजली आफिस चौक – नगर निगम भवन के सामने होकर महिला थाना चौक – राजीव गांधी चौक से नेताजी सुभाष स्टेडियम वापस हुई।
इस दौरान सड़क पर टू व्हीलर चलते समय हेलमेट का प्रयोग करने को प्रमोट करने के लिए “सेल्फी विथ हेलमेट ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिभागियों ने हेलमेट के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और सोशल मीडिया के जरिए सभी को टू व्हीलर ड्राइव करते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने का संदेश दिया। वहीं सबसे अधिक लाइक पाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
वहीं नेताजी सुभाष स्टेडियम में यातायात नियमों का जानकारी एवं पालन के प्रति जागरूकता लाये जाने हेतु ‘‘स्टे फिट विथ मी’’ संस्था द्वारा योगा, जुम्बा एवं नुक्कड़ नाटक अन्य आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।