रायपुर : CG BIG NEWS : प्रदेश के खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश के सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पिछले पांच सालों से बंद खेल अलंकरण समारोह को फिर से शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 14 मार्च को उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. यह सम्मान समारोह कार्यक्रम रायपुर के दिनदयाल ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे. शहीद विनोद चौबे सम्मान वर्ष 2020-21 के लिए शतरंज और टेनिस के लिए टेनिस संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा का सम्मान किया जाएगा.
शहीद राजीव पांडे पुरस्कार हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के दो महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ की वरिष्ठ महिला खिलाड़ी कुमारी सोनिया बंदे पिता स्वर्गीय कार्तिक बंदे एवं दुर्ग जिला से कंचन महानंद दोनों ही महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. दोनों ही महिला खिलाड़ियों के चयन होने पर छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के चेयरमैन पूर्व विधायक महासमुंद विधानसभा विनोद सेवन लाल चंद्राकार छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के महासचिव समीर खान अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच एवं सुरेश कुमार छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के सहसचिव सैयद इमरान अली मनोज धृत लहरे खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी महासमुंद छत्तीसगढ़ हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष विजय बहादुर छत्तीसगढ़ फेंसिंग संघ कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता राजेश सरकार एवं महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी.