दुर्ग : CG BREAKING : दुर्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेक्टर 6 जेपी कॉलोनी में रहने वाला 22 साल के युवा कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, बतायब जा रहा है कि कुछ महीने से उसे कंपनी द्वारा पेमेंट नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जाँच में जुट गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, फरार मास्टर माइंड की तलाश जारी
आपको बता दें कि टाउनशिप क्षेत्र में जेपी सीमेंट कंपनी विगत 10 सालों से प्रोडक्शन बंद है, लेकिन कुछ कर्मचारी अभी भी कंपनी में कार्यरत हैं, कल देर रात वही काम करने वाला 22 साल का सत्यम फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर लिया, जानकारी मिलते ही लोगों के सत्यम के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरा और पुलिस को तत्काल सूचना दी। युवा कर्मचारी सत्यम मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला है चार-पांच सालों से जेपी सीमेंट में काम कर रहा है।
स्थानीय पार्षद और अन्य लोगों का कहना है कि 10 सालों से जेपी सीमेंट का प्रोडक्शन बंद है लेकिन कुछ कर्मचारी अभी भी कार्यरत हैं, कुछ महीनो से कर्मचारी सत्यम को वेतन नहीं मिल रहा था इसके चलते कर्मचारी सत्यम डिप्रेशन में चला गया। इसके चलते कर्मचारी कमरे में फांसी लगा लिया। कर्मचारी सत्यम मध्यप्रदेश सतना का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि जेपी सीमेंट प्रबंधन के द्वारा कर्मचारियों पर दबाव डालकर काम कराया जाता है, ना तो परिवार को लाने दिया जाता है ना तो कर्मचारियों को छुट्टी बराबर दे रहे हैं, यही सब के चलते हैं कर्मचारी डिप्रेशन में चले जा रहे हैं, इसी का नतीजा 22 साल का युवक सत्यम फांसी के फंदे में झूमकर जीवन लीला समाप्त कर दिया है।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। घटना की जानकारी कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेताओं और बीएसपी के यूनियन नेता को जो पता चली तुरंत सेक्टर 6 जेपी कॉलोनी पहुंचे और जेपी प्रबंधन से मांग किया कि परिवार के एक सदस्य को सतना में स्थित जेपी सीमेंट प्लांट में नौकरी दिया जाए।