बिलासपुर | CG News: सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर जिले के समस्त विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी,नगरीय प्रशासन ,पीएचई सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खासतौर पर उपमुख्यमंत्री ने खस्ताहाल सड़कों के जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए तो वही आने वाले समय में पेयजल संकट को देखते हुए इसे पूर्व से ही विभाग को समस्त तैयारी को करने के निर्देश बैठक में दिए।
READ MORE : Good news for farmers: किसानों की बल्ले-बल्ले, कल खाते में आएंगे ₹13000 करोड़
ताकि गर्मी के समय पेयजल की समस्या को कम किया जा सके। इसके अलावा समीक्षा बैठक में पूर्व में चल रही परी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ ही किस तरह से इन परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए इसकी जानकारी भी उपमुख्यमंत्री ने ली ।उप मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक से बाहर निकालने के बाद जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने विभागों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं और उन्हें उम्मीद है कि विभाग बेहतर काम करेंगे तो वहीं उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चयन पर चुटकी ली।