Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट काफी तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों को चुनाव की तारीखों का बेहद ही बेसब्री से इंतजार हैं. जहाँ एक ओर पार्टियां चुनाव जीतने के लिए तमाम प्रकार की तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी बीच खबर हैं शनिवार को 16 मार्च यानि कि कल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता हैं.
मिली जानकारी के के अनुसार कल चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस दोपहर 3 बजे होगी। इसी दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी किस प्रकार की जा रही हैं, इसकी जानकरी चुनाव आयोग द्वारा दिया जायेगा। और कल ही चुनाव की तारीख का ऐलान भी होने की पूरी सम्भावना हैं।
बात दें की लोकसभा चुनाव के लिए जहाँ पार्टियों में उथल-पुथल मची हुई है। वही सभी पार्टियां अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. एक अहम् जानकरी दे दें की कल ही कल दोपहर 3 बजे आचार संहिता लागू हो सकती है।
क्या है आदर्श आचार संहिता?
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सभी पार्टियों, नेताओं और सरकारों को इन नियमों का खासतौर पर पालन करना होता है।