रायगढ़ : CG CRIME : लैलूंगा थाना पुलिस की टीम ने 6 माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपी गनपत सारथी निवासी नहरपारा लैलूंगा को गुरुवार की सुबह रायगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है, जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्कागुडा चौक पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय में दिनांक 03.09.2023 को करीब 30-35 वर्षीय महिला का शव पड़े होने की सूचना ग्राम लारीपानी के कोटवार लोधो चौहान के माध्यम से लैलूंगा पुलिस को मिली।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : महिला की तलवार से बेरहमी से हत्या, पति भी गम्भीर घायल, मचा हड़कंप
सूचना प्राप्त होते ही मौके पर लैलूंगा पुलिस पहुंची, जहां मृतिका की पहचान ग्राम सागरपाली थाना लैलूंगा की रहने वाली 35 वर्षीय महिला कमला सारथी पति गणपत सारथी के रूप में हुआ। मृतिका के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि गनपत सारथी ड्रायविंग का काम करता है और करीब एक साल से कमला सारथी को पत्नी बनाकर रखा था। कमला सारथी पूर्व से विवाहित थी। एक माह पहले कमला को गनपत ग्राम सागरपाली में अपने बहन के घर छोड़कर कमाने खाने चला गया था जो रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त को सागरपाली आकर पत्नी के साथ था।
2 सितंबर को दोनों चांपा जाने के लिये थे और रात्रि में दोनों कमला और गनपत चिल्कागुडा के यात्री प्रतिक्षालय में रूके थे । दूसरे दिन ग्राम कोटवार यात्री प्रतिक्षालय चिल्कागुडा जाकर देखा, जहां मृतिका के पति गनपत से पूछताछ करने पर उसने रात्रि में अपने पत्नी कमला के साथ मारपीट करना बताया और थोड़ी देर बाद वहां से भाग गया । मारपीट से कमला के चेहरे, माथे में गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गया था।
आरोपी गनपत सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी नहरपारा थाना लैलूंगा गिरफ्तारी से बचने अपने रिस्तेदारों के यहां शरण लेने लगातार भटक रहा था। पुलिस की लगातार छापेमारी और बढ़ते दबाव पर कल आरोपी गनपत सारथी रायगढ़ आया था जिसे मुखबिर सूचना पर राजेश जांगड़े और उनकी टीम द्वारा धरदबोचा। जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।