रायपुर । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा, 9 अप्रैल 2024 (दिन-मंगलवार) को चेट्रीचंड्र(चैतीचांद) महोत्सव के अवसर पर, सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।
चेट्रीचंड्र महोत्सव, सिन्धी समाज का प्रमुख त्योहार है. यह त्योहार हिन्दू चंद्र नववर्ष के पहले दिन मनाया जाता है. इस दिन को वरूणावतर स्वामी झूलेलाल के प्रकाट्य दिवस और समुद्र पूजा के रूप में मनाया जाता है. इसे बहावलपुरी हिन्दू भी मनाते हैं
देखें आदेश