नागेश तिवारी. छुरा : CG NEWS : मामला गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम विजयपुर का है। जहां कल रात विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत कटौती करने पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें वहीं रोक लिए, तीन विद्युत कर्मियों में दो रात में ही फरार हो गए और एक विद्युत कर्मी को चारपहिया वाहन के साथ ग्रामीणों ने रोक लिया। वहीं सुबह होते ही क्षेत्र भर के किसान व ग्रामीण वहां पहुंचे और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ लग गई। वहीं खरखरा से रसेला मुख्य मार्ग घंटों तक जाम रहा।
इन्हें भी पढ़ें : CG: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी ! हितग्राहियों को मिलेंगे एक साथ दो महीने का चावल
तत्पश्चात विद्युत विभाग छुरा के आलाधिकारी पहुंचे जहां ग्रामीणों एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच काफी गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी जिसे देखते हुए छुरा थाने से पुलिस टीम पहुंची कि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। तीन से चार घंटे बाद विद्युत विभाग और किसानों के बीच चौबीस घंटे में तीन घंटे अलग अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी और बाकी समय विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
वहीं किसानों एवं ग्रामीणों का ये भी कहना था कि कुछ दिनों तक इस समझौते के का हम इंतजार करेंगे और उक्त समझौता के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं होता है तो फिर हम विद्युत विभाग छुरा के कार्यालय में धरने पर बैठेंगे। वहीं सिवनी या विजयपुर में विद्युत सबस्टेशन बनाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा पिछले काफी दिनों से किया जा रहा है जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा जल्द ही आलाधिकारियों से बात कर पुरा करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के कृष्कगण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यूत विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।