रायपुर । देश में जल्द ही 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए तारीखों का एलान चुनाव आयोग जल्द ही करने जा रहा है। एलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो जाएगी, जिससे कई तरह की पाबंदियां भी लग जाएंगी।
read more: DA Hike: घर परिवार में बांट दीजिए खुशियों के लड्डू, 4% तक बढ़ गया महंगाई भत्ता
बता दे छग में व्यापम ने फरवरी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सर्वेयर अनुरेखक, मंडी बोर्ड भर्ती जैसे एग्जाम हुए। लेकिन अब ढाई महीने तक व्यापमं से कोई भी भर्ती या प्रवेश परीक्षाएं नहीं होंगी। दोबारा परीक्षाएं 30 मई से शुरू होगी। इसके तहत एमसीए, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए आचार-संहिता एक-दो दिन में लगने वाली है।30 मई के बाद दुबारा एग्जाम दुबारा शुरू होंगे ।
पिछले माह राज्य सेवा परीक्षा की प्रिलिम्स आयोजित की गई, करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए
वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के लिए इंटरव्यू 19 को : पीएससी की ओर से पिछले माह राज्य सेवा परीक्षा की प्रिलिम्स आयोजित की गई थी। करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस महीने पीएससी से स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस और वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया है।इंजीनियरिंग सर्विस के तहत इंटरव्यू 12 मार्च से शुरू हो चुका है, 18 मार्च तक चलेगा। जबकि वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के लिए साक्षात्कार 19 मार्च को होगा। इसके बाद संभावना है कि पीएससी से भी परीक्षाएं या इंटरव्यू लोकसभा चुनाव के बाद होंगे। इस महीने पीएससी-2023 प्रीलिम्स के रिजल्ट जारी होंगे।