ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। T20 World Cup 2024 : इस साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले T20 वर्ल्ड कप कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसा पहली बार होगा जब इतनी टीमों के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच आईसीसी ने वर्ल्ड कप को लेकर कुछ नए नियमों का ऐलान किया है। जिसके तहत उन्होंने बताया है कि किन मैचों में रिजर्व डे होंगे।
इन्हें भी पढ़े : T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए Mohammed Shami! ऋषभ पंत के खेलने पर भी सस्पेंस; जानिए जय शाह ने क्या कहा?
आईसीसी ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे का ऐलान किया है। इसके अलावा, ग्रुप चरण और सुपर आठ चरण में खेल आयोजित करने के लिए दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को कम से कम पांच ओवर फेंकने की आवश्यकता होगी। हालांकि, नॉकआउट मैचों में, मैच के लिए दूसरी पारी में कम से कम 10 ओवर फेंकने की आवश्यकता होती है। रिजर्व डे का मतलब ये होता है कि अगर किसी कारण मैच अपने निर्धारित दिन पर रद्द हो जाता है तो उस मैच का आयोजन किसी अन्य दिन यानी कि रिजर्व डे पर किया जाएगा।
T20 World Cup 2024:ICC ने लागू किया स्टॉप क्लॉक नियम
T20 World Cup 2024: स्टॉप क्लॉक नियम के बारे में जानिए, टी20 में फील्डिंग करने वाली टीम को एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर शुरू करने के लिए सिर्फ 60 सेकेंड का समय मिलेगा, जिसमें उन्हें पहली गेंद फेंकनी होगी। थर्ड अंपायर ओवर खत्म होने के बाद स्टॉप वॉच ऑन कर देगा। फील्डिंग टीम यदि 1 मिनट के अंदर अगले ओवर की पहली गेंद फेंकने में कामयाब होती है तो उसे 2 बार तक सिर्फ अंपायर की चेतावनी का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद फील्डिंग टीम को पेनल्टी लगाई जाएगी जो 5 रनों की होगी। वहीं स्टॉप वॉच को लागू करने का फैसला अंपायर्स पर रहेगा जिसमें वह यह भी देखेंगे कि कहीं बल्लेबाजों की वजह से तो ओवर शुरू करने में देरी तो नहीं हो रही या फिर डीआरएस की वजह से। यह नियम इस बार वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा।