चुनाव आयोग (Election Commission) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में कुल सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. चुनाव से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया.
ईवीएम पर कहा- वफा खुद से नहीं होती ख़ता ईवीएम की कहते हो…
ईवीएम पर सवालों का जवाब देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा… ‘अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती ख़ता ईवीएम की कहते हो, बाद में गोया जब परिणाम आता है, तो उस पर कायम भी नहीं रहते हो’ बोले… रात में लिखा। यह मैं नहीं कह रहा हूं, ईवीएम कह रही है।
दुश्मनी जमकर करो मगर ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा ना हों…”
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा “मैं राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि डेकोरम मेंटेन रखें। अपनी स्पीच में निजी हमले न करें। इसके बाद उन्होंने बद्र साहब का शेर पढ़ा “दुश्मनी जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों। उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त बनने और जल्दी-जल्दी दुश्मन बनने की प्रक्रिया चल रही है। आयुक्त की इस शायरी को लोगों ने नीतिश कुमार से जोड़कर देखा।
लोगों को उनके तंज कसने का अंदाज काफी पसंद आया। अभी सोशल मीडिया पर भी प्रमुख आयुक्त की शायरी शेयर हो रही हैं।
झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत हैं…
उन्होंने आगे कहा, “झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत हैं… पकड़ भी लोगे तो क्या मिल जाएगा धोखे के सिवा…. इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि फेक न्यूज रोकने का इंतजाम किया गया है। गलत सूचना रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजनीतिक पार्टियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई हैं। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि अगर एक बार लड़ाई हो जाती है तो प्रेम का धागा टूट जाता है फिर गांठ पड़ जाती है और रिश्ता पहले जैसा नहीं रहता।