ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Lok Sabha Election 2024 Date Live : 543 सीटों के लिए लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होंगे
19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 11 सीटों वाले छत्तीसगढ़ लोकसभा में प्रथम चरण में बस्तर तो वहीं द्वितीय चरण में कांकेर महासमुंद और राजनांदगांव के लोकसभा के लिए मतदान होगा जबकि बाकी बचे 7 सीट बिलासपुर रायपुर कोरबा सरगुजा रायगढ़ जांजगीर चांपा और दुर्ग के लिए 7 मई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 102 सीटों पर होगा मतदान
आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.
अरुणाचल में 19 अप्रैल को चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.
मुफ्त घोषणाएं 100 फीसदी रोकेंगे
सभी राज्यों में एजेंसियों के साथ मीटिंग की है, दिल्ली में भी तुरंत बैठक करने वाले हैं। जो मुफ्त घोषणाएं, कैश, शराब जैसी शिकायतें हैं, उन्हें 100 फीसदी रोका जाए।
चुनावों में नहीं होने देंगे बाहुबल का इस्तेमाल, बोले सीईसी
सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में बताना होगा. चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे. उन्होंने कहा कि 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा. उन्होंने कहा कि चुनावों में बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे.
284 पॉलिटिकल पार्टी को किया डिलिस्टेड और 253 को इनएक्टिव- चुनाव आयोग
राजनीतिक दलों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. 537 रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टी पर हमने काम किया है. इनमें से 284 को लिस्ट से बाहर निकाला है और 253 को इनएक्टिव किया है. ये अलग-अलग तरह की सुविधाएं लेते हुए पॉलिटिकल पार्टी के माहौल को खराब कर रहे थे.
26 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
26 विधानसभा पर उपचुनाव होना है. बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड, हिमाचल, राजस्थान, तमिलनाडु में उपचुनाव होना है. सभी 26 विधानसभा पर उपचुनाव होगा.