खेलों से शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं और मानसिक एकाग्रता भी बढ़ती है। ऐसे आयोजनों से जवानों का उत्साह भी बढ़ता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीटीएस माना कैंप, रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने समापन समारोह में पुलिस मार्च पास्ट की सलामी ली और विजेता प्रतिभागियों और टीम को पुरस्कृत किया। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ी एवं टीम का उत्साहवर्धन किया।
आपको बात दें संभागीय स्तरीय रेंज 11 से 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें गरियाबंद जिले के खिलाड़ी भी शामिल रहे और रस्शाकशी, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया रस्साकसी में कप्तानी करते प्रधान आर.चूड़ामणि देवता की टीम ने सरगुजा रेंज,ट्रेनिंग रेंज व फाइनल में दुर्ग रेंज को हरा कर फाइनल विजेता बने और गोल्ड मेडल रायपुर रेंज के लिए प्राप्त किए, रस्साकसी ,कबड्डी,और वॉलीबॉल, हैंडबॉल में गरियाबंद जिले के खिलाड़ी में प्रधान आर.चूड़ामणि देवता ,आशीष सपहा ,आर.रवि सिन्हा, महेश धूरु, डूगेश्वर यादव, पुरषोत्तम,अजय,इंद्रजीत दीवान ,विनोद कुर्रे,राजू साहू सामिल रहे रायपुर रेंज टीम मैनेजर डीएसपी निलेश दीवेदी व कोच अभय गणोंरकर रहे कुल रायपुर रेंज में 10 गोल्ड,05 सिल्वर,05 ब्रांज कुल 20 मेडल प्राप्त किए
इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सर्व एसआरपी कल्लूरी, प्रदीप गुप्ता , विवेकानंद सिन्हा, अमित कुमार , पुलिस महानिरीक्षक सर्वश्री एस सी द्विवेदी, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा, अमरेश मिश्रा, आरिफ हुसैन,बी एस ध्रुव, रामगोपाल गर्ग साथ ही पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पुलिस का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इसके लिए शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक मजबूती की बहुत जरूरत होती है इसीलिए जब पुलिस विभाग में भर्तियां होती हैं तब शारीरिक और मानसिक दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। अक्सर यह भी देखने में आता है कि नौकरी थोड़ी-सी पुरानी होने पर हमारे कुछ जवान अपने शारीरिक फिटनेस के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। यह न तो उनके स्वयं के लिए अच्छी बात है और न ही पुलिस विभाग के लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शारीरिक फिटनेस के लिए निरंतर अभ्यास करते रहना जरूरी है। इसके लिए खेलकूद बहुत अच्छा माध्यम है। खेलकूद हमें अनुशासित और एकजुट रहना सिखाता है तो योग के अभ्यास से मानसिक एकाग्रता बढ़ती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फिटनेस और एकाग्रता जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि पुलिस विभाग में खेलकूद को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विभाग के खिलाड़ियों की प्रतिभा और कौशल के निखार के लिए शासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। न सिर्फ पुलिस विभाग में, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित खेल विधाओं के साथ-साथ पारंपरिक खेलों को भी पुनर्जीवित करेगी। इसके लिए छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की जा रही है। राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता आशीष सपहा एवं रवी सिन्हा ने खेल के प्रति और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अपने आला अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया देवता और रवि कहते है पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले ने पुलिस के जवानों को खेल के लिए हमेशा से ही प्रोत्साहित किया और साथ ही खेल से जुड़ी किसी भी चीज़ की ज़रूरत होने पर हमेशा मदद करने की बात कहते है वो खिलाड़ियों की भावना को समझते है और उनका उत्साह वर्धन करते है।
चूड़ामणि देवता आशीष रवि सिन्हा और अन्य पुलिस विभाग के खिलाड़ियो की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले ने चूड़ामणि देवता को अपनी शुभकामनाये दी और अच्छे खेल व जीत के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल एसडीओपी, पुष्पेंद्र नायक गरियाबंद, निशा सिन्हा डीएसपी गरियाबंद, आर.आई.गरियाबंद, निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जांगड़े सचिन गुमास्ता, शिवेंद्र राजपुत स्टेनो टीम के कोच अभय गणोरकर अंगत कुमार सुशील पाठक यादराम जय प्रकाश मिश्रा हरीश सिन्हा एवं कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने हरमेश चावड़ा विकास रोहरा प्रकास सर्वैय्या ललित साहू प्रीत सोनी छगन यादव इमरान मेमन अख़्तर खाँन जयमुनि बागरती मनोज भगत कादर ख़ान प्रहलाद यादव पिंटू यादव पीयूष सिन्हा इन सभी खिलाड़ियो ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।