बिलासपुर | CG News: लोकसभा चुनाव नज़दीक आते ही अब कांग्रेस पूरी तैयारी में नज़र आ रही हैं. धान और किसान के बाद अब राजनीतिक पार्टियों महिलाओं पर बड़ा दाव खेल रही है भाजपा के महतारी वंदन योजना के तोड़ के रूप में कांग्रेस ने ऐन लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिलाओ को हर साल एक-एक लाख रुपए देने और एमएसपी पर नया कानून लाने हर साल 30 लाख युवाओ को नौकरी देने समेत पांच वादे कर भाजपा की टेंशन बढा दी। अब तक राजनीति में धान और किसान का अहम रोल रहा पूरी राजनीति इसी मुद्दे पर केंद्रित रही।
लेकिन भाजपा ने महतारी वंदन योजना लागू कर कांग्रेस को मात देने की कोशिश की तो कांग्रेस ने भी बड़ा दाव खेलते हुए भाजपा के इस योजना का तोड़ निकाल महिला मतदाताओ को अपनी ओर आकर्षित करने बड़ा दाव खेलने की कोशिश की। हालांकि भाजपा की ओर से इसका किसी ने काउंटर नही किया अब चुनाव परिणाम ही बताएगा कि कांग्रेस के इस दांव का कितना क्या असर पड़ता है । ग्रैंड न्यूज़ ने इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत को कॉल कर उनसे चर्चा कि.