पेटीएम(paytm) पेमेंट्स बैंक के खिलाफ लगाया गया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का प्रतिबंध 16 मार्च से शुरू हो गया है. इसके चलते अब आप पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) या पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) में पैसा नहीं डाल सकेंगे. ऐसी स्थिति में आपको पेटीएम की जगह किसी अन्य बैंक या एनबीएफसी का फास्टैग (fastag)ले लेना चाहिए
read mofe: Paytm यूज करने वालो के लिए बड़ी खबर, RBI ने पेटीएम ट्रांजेक्शन पर लगाई रोक
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, कस्टमर चाहे तो वह इस पैसे से कोई भुगतान करने के साथ ही अपने बैंक अकाउंट में भी इसे ट्रांसफर कर सकता है. हालांकि, आरबीआई की इस कार्रवाई से पेटीएम यूपीआई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आप निश्चिंत होकर यूपीआई सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही पेटीएम के साउंडबॉक्स भी आरबीआई (RBI)के इस एक्शन से पूरी तरह बचे रहेंगे. साथ ही टिकट बुकिंग, रीचार्ज और बिल पेमेंट सर्विस पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.
कस्टमर्स अब क्या कर पाएंगे और क्या नहीं
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को इस्तेमाल करने वाले लोग अब किसी भी तरह का डिपॉजिट या टॉप अप नहीं कर पाएंगे. सैलरी क्रेडिट, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और सब्सिडी भी पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में अब नहीं आएंगे. हालांकि, रिफंड, कैशबैक और स्वीप इन पार्टनर बैंक की मदद से पेमेंट्स बैंक अकाउंट में आ सकते हैं. वॉलेट कस्टमर्स अब मनी ट्रांसफर या टॉप अप नहीं कर पाएंगे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी एनसीएमसी कार्ड भी अब रिचार्ज नहीं किए जा सकेंगे.