Actress Arundhati Nair : साउथ की फेमस एक्ट्रेस अरुंधति नायर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं। बता दें 14 मार्च को एक्ट्रेस केरल के कोवलम में बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गईं थीं। हादसे के बाद एक्ट्रेस को तिरुवनंतपुरम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अरुंधति नायर की बहन अराथी नायर ने बताया है कि एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल हैं और ‘अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही हैं।’
इन्हें भी पढ़ें : Actress Pregnant Before Marriage: बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थी साऊथ की ये एक्ट्रेस, अबॉर्शन के लिए मांगे पैसे
अराथी नायर ने बताया कि अरुंधति तिरुवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।’ इसके साथ ही अराथी ने फैंस से बहन के लिए प्राथना करने की गुजारिश की। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस अरुंधति नायर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Actress Arundhati Nair : बता दें कि अरुंधति ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में तमिल फिल्म ‘पोंगी एझु मनोहरा’ से की। वह विजय एंटनी की ‘सैथन’ से मशहूर हुईं। वहीं 2018 में उन्होंने ‘ओट्टाकोरू कामुकन’ से मलयालम सिनेमा में कदम रखा। उन्होंने ओट्टाकोरू कामुकन में ‘शाइन टॉम चाको’ के साथ भी अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘पोर्कसुकल’ पिछले साल रिलीज हुई थी।