राजनांदगांव | CG BREAKING: राजनांदगांव जिले के टप्पा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस फायरिंग रेंज में एक जिंदा बम फटने से 6 वर्षीय बालक बुरी तरह से घायल हो गया है। बच्चों के हाथ की हथेली इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे देर शाम उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जिले के अंतर्गत ग्राम तिलाईरवार के समीप पुलिस फायरिंग रेंज है, जहां सुरक्षा बल के लोग फायरिंग की ट्रेनिंग करने पहुंचते हैं। इस क्षेत्र में फायरिंग के बाद सुरक्षा बल की लापरवाही देखने को मिली है। रविवार को यहां गोंदिया यूनिट से बालाघाट की कोबरा बटालियन पहुंची थी, जहां उन्होंने गोला बारूद और फायरिंग का अभ्यास किया। इसके बाद या यूनिट यहां से चली गई. लेकिन इनके जाते ही गांव के कुछ बच्चे फायरिंग रेंज में खेलने पहुंच गए, तभी ग्राम तिलईरवार का छठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र लक्ष्य कुमार साहू को फायरिंग रेंज में कोई वस्तु दिखाई दी , जिसे उसने कौतूहल वश अपने हाथों में उठा लिया।
READ MORE; CG NEWS : अवैध घाट के रास्तों पर प्रशासन ने चलाई बुलडोजर, रेत तस्करों की बढ़ी मुसीबत
तभी इस दौरान उसके हाथ में विस्फोट हो गया, जिससे उसके हाथ का पंजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने लाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं होने के चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना को लेकर बालक के पिता दुलेचंद साहू का कहना है कि पुलिस वाले जब भी वहां आते हैं तो मुनादी भी नहीं कराई जाती है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ है।