धार/मध्यप्रदेश : Dhar News : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। मनावर पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स तस्कर व निर्माता के विरूद्ध अवैध आर्म्स निर्माण फेक्ट्री (कारखाना) का पर्दाफाश किया है। अवैध हथियार बेचते पुलिस ने दो आरोपियों को 8 देशी पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 22 जिंदा कारतूस के साथ धरदबोचा है।
इन्हें भी पढ़ें : Khargone News : यात्री प्रतीक्षालय में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी
स्पेशल टास्क फोर्स STF से मिली सूचना पर धार पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स के निर्माता व तस्करो के विरूद्ध कारवाई करते हुए 2 आरोपियों को रंगे हाथ अवैध फायर आर्म्स बेचते व निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 8 देशी पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 22 जिंदा कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण ज़ब्त किए हैं। इसकी कीमत 4 लाख 57 हज़ार रुपए है।
गिरफ्तार तस्कर आरोपी पुनमचंद लोधी निवासी तेजाजी मोहल्ला ग्राम कोदरिया थाना बड़गोंदा जिला इंदौर के विरुद्ध हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के 15 गंभीर अपराध दर्ज है। वही अवैध आर्म्स निर्माता सुरजीत भाटिया निवासी लालबाग-धामनोद हाल मुकाम सिंघाना के खिलाफ धार व इन्दौर में अवैध फायर आर्म्स के कुल 3 अपराध दर्ज है।